पूर्णिया / बालमुकुन्द यादव
पूर्णिया : बीएड पार्ट टू 2023 एवं बीएड पार्ट वन 2023 का परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरवाने की तिथि घोषित करने को लेकर के बीएड के छात्र सह छात्र नेता सौरभ कुमार ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ विनय कुमार सिंह का ध्यान आकृष्ट कराया है। सौरभ कुमार ने कहा कि 10 अप्रैल 2023 के बाद पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के बीएड में पढ़ने वाले छात्र -छात्राओं पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक का घेराव करेगा । बीएड के छात्र-- छात्राओं ने परीक्षा का परीक्षा ऑनलाइन फॉर्म भरवाने का एवं परीक्षा ससमय कराने को लेकर के मांग कर रहा है। छात्रों ने कहा कि यदि पूर्णिया विश्वविद्यालय ससमय परीक्षा ले लेगी तो छात्र छात्राओं को सीटेट का तैयारी करने को लेकर के समय मिल जायेगा ,लेकिन पूर्णिया विश्वविद्यालय में अभी तक बीएड पार्ट टू 2023 का परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरने को लेकर के तिथि घोषित नहीं किया गया है
सौरभ कुमार ने कहा कि बीएड पार्ट टू 2023 के कई छात्र-छात्राओं ने सीटेट का परीक्षा फॉर्म एपीयरिंग में भरा था लेकिन एपीयरिंग में वह सीटेट का परीक्षा उत्तीर्ण हो चुका है। यदि समय पर बीएड पार्ट टू 2023 का परीक्षा नहीं होगी तो सीटेट उत्तीर्ण छात्र छात्राओं सातवां चरण में आवेदन नहीं कर पायेगा। बीएड पार्ट टू 2023 का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित करने की मांग की है,जिससे कि छात्र छात्राओं का परीक्षा ससमय हो सकें और परीक्षा परिणाम भी ससमय जारी हो सकें जिसके बाद जो छात्र-छात्राओं सीटेट में एपीयरिंग होकर के सीटेट उत्तीर्ण किया है, वह छात्र-छात्राओं सातवां चरण में अपना योगदान के लिए अप्लाई कर सकें
वहीं पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ विनय कुमार सिंह बताया कि यूजी पार्ट वन 2022 का कला संकाय एवं विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद बीएड पार्ट टू 2023 एवं बीएड पार्ट वन 2023 का परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरवाने का तैयारियां किया जायेगा , शीघ्र ही परीक्षा फॉर्म भरने का तिथि जारी किया जायेगा ।छात्र छात्राओं को घबराने की जरूरत नहीं है।