मृतक के परिजनों से मिले पप्पू यादव

मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज़ 

मधेपुरा : थाना क्षेत्र अंतर्गत तमौट परसा में बीते मंगलवार की रात्री आपसी रंजिश मे मौसेरे भाई ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद रविवार को पीड़ित परिजनों से मिलने जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद पप्पू यादव पहुंचे। इस दौरान  उन्होंने एसपी राजेश कुमार से टेलीफोनिक बात कर मृतक के मौसेरे भाई संजय कुमार की गिरफ्तारी जल्द करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह जघन्य अपराध है। मामले का स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषी को कड़ी सजा दिलवाई जाय। साथ ही संजय यादव के घर की कुर्की करने की बात भी कही


वही पीड़ित परिजन को पप्पू यादव ने आर्थिक मदद भी की। वहीं बिहार में हर दिन हो रहे हत्या, लूट, अपहरण, छिनतई, दंगा आदि घटनाओं पर सरकार के विरुद्ध जमकर बरसे। ज्ञात हो कि तमौट परसा के वार्ड आठ निवासी अभिनंदन यादव का छोटा पुत्र मोहन कुमार (25) और बड़ा पुत्र संदीप कुमार उर्फ बौआ कुमारखंड बाजार स्थित मवेशी अस्पताल के सामने मां पैथलैब चलाता था। बीते मंगलवार की रात्री करीब नौ बजे पैथलैब बंदकर घर लौट रहा था। इसी दौरान जोरगामा होकर तमौट परसा जाने वाली सड़क पर पंचायत सीमा समीप बाँसबिट्टी निकट पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि मृतक के मौसेरे भाई संजय कुमार मोहन के अपना लैब खोलने से नाराज थे। आये दिन वो धमकी भी दिया करता था


 घटना में उनकी संलिप्तता है। हालांकि इस घटना में दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। लेकिन परिजन मृतक के मौसेरे भाई की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।वही उन्होने कुछ दिन पूर्व  हरिपुरकला मे डीलर पुत्र सुशांत कुमार की हत्या के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर एसपी से बात किया। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष गोपी कृष्ण उर्फ वीडियो, संजय सुमन, अजीत बिहारी यादव, देवाशिष पासवान, शैलेन्द, सुभाष यादव, मुकेश यादव, अरूण यादव, टुनटुन यादव, अनिल यादव, संजय कुमार, दीपक यादव, भानू यादव, अमित यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post