किशनगंज /सिटी हलचल न्यूज़
एएलटीएफ प्रभारी संजय यादव ने चार वर्षों से फरार चल रहे इंट्री माफिया को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। बालूचुक्का चौहान बस्ती निवासी संजय चौहान उर्फ संजू चौहान पिता रामप्रसाद चौहान के विरुद्ध लूट, रंगदारी, इंट्री के मामले सहित पुलिस पर हमला करने के कई मामले टाउन थाना में दर्ज था। संजय ने पुलिस से बचने के लिए बंगाल में अपना ठिकाना बना लिया था और वहीं से इंट्री के धंधे को अंजाम देता था
लेकिन पुलिस ने कैलाश चौक टेउसा में गुप्त सूचना पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। टाउन थाना में आवश्यक पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। बताते चलें कि आरोपी संजय और उसके साथियों के विरुद्ध न्यायालय से कुर्की जब्ती का आदेश निर्गत था। लेकिन वह लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था
वही एक अन्य कारवाई में मोतीहारा से साढ़े तीन लीटर शराब के साथ धंधेबाज नारायण दास को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।गिरफ्तार आरोपी बंगाल से शराब लाकर होम डिलीवरी किया करता था ।जिसके बाद गुप्त सूचना पर उसे गिरफ्तार किया गया ।मेडिकल जांच के बाद दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।