बिजली ट्रांसफार्मर से तेल चोरी की घटनायें में वृद्धि, आपूर्ति ठप

अमौर/सनोज

पूर्णियाँ:(सिटी हलचल न्यूज़) अमौर थाना क्षेत्र में बिजली ट्रांस्फर्मर से तेल चोरी की घटनायें दिनोंदिन बढ़ती जा रही है । क्षेत्र में सक्रिय ट्रांस्फर्मर तेल चोर गिरोह ने बिति रात विष्णुपूर पंचायत के वार्ड न० 04 मैतरा गांव में लगे दो ट्रांस्फर्मर से तेल की चोरी कर ली है जिसके कारण उक्त दोनों ट्रांस्फर्मर जल गया है और लगभग 150 विद्युत उपभोक्ताओं का विद्युत आपूर्ति बधित हो गया है ।  स्थानीय ग्रामीणों ने चोरी गये ट्रांस्फर्मर तेल से भरे एक प्लास्टिक गैलन को समीप के मकई के खेत बरामद किया है जिसमें लगभग 60 लीटर ट्रांस्फर्मर तेल भरे होने के अनुमान है जिसे ट्रांस्फर्मर तेल चोर गिरोह ने मकई खेत में छिपा कर फरार हो गया है । घटना की सूचना पर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा अमौर के कनिय विद्युत अभियंता राजेश कुमार मंडल ने मानवबल मो दानिश कमर को भेज कर उक्त दोनों ट्रांस्फर्मर का जांच कराया है


जांच में दोनों ट्रांस्फर्मर से तेल गायब मिला है और दोनों ट्रांस्फर्मर जला हुआ पाया गया है । मौके पर मानवबल मो दानिश कमर ने बताया कि जिस ट्रांस्फर्मर से तेल की चोरी की गई है उसमें एक 63 केवीए का डोमेस्टिक ट्रांस्फर्मर है जिसमें लगभग 155 लीटर तेल की चोरी की गई है । वहीं दूसरा 25 केवीए का एग्रीकल्चर ट्रांस्फर्मर है जिसमें से लगभग 85 लीटर तेल की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है । चोरी के बरामद ट्रांस्फर तेल से भरे प्लास्टिक गैलन को पंचायत मुखिया प्रतिनिधि विवेकानंद झा उर्फ छोटकु झा की निगरानी में गांव में सुरक्षित रखा गया है जिसे मामला दर्ज होने पर पुलिस के सुपुर्द किया जायेगा । ज्ञात हो कि इससे पूर्व हाल ही में धुरपैली पंचायत व दलमालपूर पंचायत में दो डोमिस्टिक व दो एग्रीक्लचर ट्रांस्फर्मर से हुई

तेल चोरी की घटना पर कनिय विद्युत अभियंता राजेश कुमार मंडल द्वारा अज्ञात चोरों के विरूद्ध अमौर थाना में मामला दर्ज कराया गया है । कनिय विद्युत अभियंता राजेश कुमार मंडल ने क्षेत्र में लगातार हो रही ट्रांस्फर्मर तेल चोरी की घटना पर चिंता व्यक्त की है तथा कहा है इस ट्रांस्फर्मर तेल चोरी घटना पर भी अज्ञात चोरों के विरूद्ध अमौर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है तथा थानाध्यक्ष से क्षेत्र में सक्रिय ट्रांस्फर्मर तेल चोर गिरोह पर नकेल कसने की दिशा ठोस कार्यवाई किये जाने का अनुरोध किया जा रहा है । मौके पर उपमुखिया पवन कुमार यादव, पूर्व वार्ड सदस्य मो सोइब, ग्रामीण मो हसनेन आलम, मो शहनवाज, लखन साह मो मुस्तफा, मो नशर, मो मंतसीर आदि मौजूद थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post