नहाने के दौरान परमान नदी में डूबकर 9 वर्षीय बच्ची की मौत

अमौर/सनोज

पूर्णियाँ: अमौर थाना क्षेत्र में परमान नदी में डूबने से एक नौ वर्षीय बालिका की मौत हो गई । मृत बलिका शिवानी कुमारी उम्र 09 वर्ष, पिता मुनेश्वर विश्वास ग्राम बंकाटोली, वार्ड न० 05 पंचायत धुरपैली का निवासी बताया गया है जो रविवार की दोपहर में अपने घर के समीप तरौना घाट पुल के समीप बकरा नदी में अन्य बच्चों के साथ नहाने गई थी । नहाने क्रम में वह  नदी की तेज धारा में बहकर गहरे पानी में चली गई और डूबने ने उसकी मौत हो गई है । बच्चों द्वारा शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने नदी में गोदा लगाकर कड़ी मसकत के बाद शव को बरामद कर लिया है 


शव को देख परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और मातम का माहोल बना हुआ है  घटना की पुष्टि करते हुए सरपंच प्रतिनिधि चमन लाल व वार्ड सदस्य प्रतिनिधि संतोष कुमार ने बताया कि बंकाटोल गांव निवासी मुनेश्वर विश्वास की 9 वर्षीय बेटी शिवानी कुमारी तरोना घाट पुल के समीप बकरा नदी में नहाने गई थी । नहाने के क्रम में गहरे पानी में चले जाने से वह डूबने लगी । जिसे देख अन्य बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया 

हो हल्ला सुनकर ग्रामीणों ने नदी में गोता लगाकर काफी खोजबीन करने व कड़ी मसक्कत के बाद बालिका को नदी से  बाहर निकाला, तबतक उसकी मौत हो चुकी थी।  शव मिलते ही पूरे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का मुआइना किया और शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है तथा घटना पर अग्रेतर कार्यवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post