मधेपुरा /नौशाद आलम
मधेपुरा उदाकिशुनगंज अनुमंडल के चौसा प्रखंड के मोरसंडा पंचायत में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्लस टू भवन निर्माण में घटिया सामग्री के प्रयोग करने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा तथा काम को बंद कर दीया ग्रामीण जयराम पासवान पंजाबी पासवान उमेश पासवान संतोष पासवान आजाद पासवान सुरेंद्र पासवान ने बताया कि उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय चौसा मोरसंडा में प्लस टू के लिए भवन निर्माण किया जा रहा है जिसमें कि आज सुबह सफेद भालू एवं दो नंबर ईट का प्रयोग किया जा रहा था जिसे हम सभी ग्रामीणों ने विरोध कर काम को बंद करवा दिया वही ग्रामीणों ने बताया कि तय मानक के अनुसार काम होना चाहिए संवेदक आज बनाकर घर चले जाएंगे बाकी दिन मेरे ही बाल बच्चे इसमें पड़ेंगे अगर किसी तरह की अनहोनी हो गई
तो हम सभी को भुगतना पड़ेगा वही इस संबंध में भवन कार्य में लगे स्थानीय मुंशी राहुल कुमार ने बताया कि सुबह दो नंबर का ईटआ वगया था जिसे ग्रामीणों ने विरोध किया तो हम उस ईट को एक जगह इकट्ठा करके रख दिए हैं जिसको वापस कर दिया जाएगा बाकी भवन एस्टीमेट के अनुसार काम किया जा रहा है इस संबंध में संवेदक विवेक कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ईट एक नंबर सहित जो भी मेटेरियल लग रहा है सब एक नंबर है दो नंबर का काम किसी भी सूरत में नहीं किया जाएगा संवेदक ने बताया कि एक तो हम काम करने के लिए तैयार नहीं थे वहां के कुछ ग्रामीणों ने आश्वासन देकर काम चालू करवाया है और हम काम को अंजाम दे रहे है जिसमें कुछ लोग अपने निजी मनसा से उसमें टांग आरा रहे हैं
अगर भवन निर्माण में किसी भी तरह का घटिया सामग्री का प्रयोग होता है तो तो वह खुलकर विरोध कर सकते हैं हम सभी विक्रेता से सामान पक्की बिल जीएसटी सहित खरीदते हैं अगर कोई कहे की कोई भी सामान दो नंबर का है तो मैं उसे तथ्य पेश करें हम बिल सहित दुकानदार पर दावा ठोक सकते हैं किसी का अनुभव काम नहीं कर सकता हमने बहुत जगह भवन निर्माण करवाया है हर जगह कुछ न कुछ कार्य में व्यवधान खड़ा कर देते हैं ग्रामीण अपने निगरानी में रहकर एक नम्बर का काम करवाये तो और बेहतर होगा