मधेपुरा /नौशाद आलम
पुरैनी थाना क्षेत्र के गैस एजेंसी के निकट ऑटो और मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर में दो लोगों की मृत्यु हो गई है जबकि टीम घायल हो गए हैं तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए डॉ राजेश रंजन ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है वही मृतक की पहचान पैना पंचायत के बिहपुरिया बसा वार्ड 8 निवासी मोहम्मद मोहित के पुत्र गुलसादिर के रूप में हुई है वही दूसरे की पहचान मोहम्मद अदालत के पुत्र इंजमाम उल हक के रूप में हुई है जबकि घायलों की पहचान पैना पंचायत के ही बिहपुरिया बासा मोहम्मद सरफराज व मोहम्मद रहमान आलम के रूप में की है जबकि महिला विरेंद्र मेहता की पत्नी बबीता देवी श्रीपुर फुलोत ओपी के रूप में हुई है
हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर होने के बाद बाइक पर सवार तीन युवक विवेक के घटना से मृत्यु हो गई वह दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया है डॉ राजेश रंजन ने बताया कि तीनों की हालत नाजुक है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया
जबकि सबको अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के भेजिए भेज दिया है वहीं बाइक और ऑटो को जप्त कर लिया गया है दोनों की मृत्यु की सूचना मिलने पर परिवार एवं गांव में कोहराम मच गया है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं गुल साबिर इसी वर्ष मैट्रिक परीक्षा में अच्छे अंक से पास कर अपने गांव का नाम रोशन किया था जिस खुशी में आज इफ्तार पार्टी दी थी उसी की तैयारी हेतु बाजार से सामान खरीदारी कर वापस आ रहे थे