कटिहार /सिटी हलचल न्यूज़
कहा कि नीरज यादव जी के निधन से कटिहार के राजनीतिक और सामाजिक जीवन को अपूर्ण क्षति पहुंची है। उन्होंने कहा कि नीरज यादव जी के निधन से कटिहार के राजनीति में जो शून्यता आयी है उसकी भरपाई असंभव है।आरफीन बहार ने कहा कि नीरज यादव जी हमारे बीच नहीं रहे
लेकिन नीरज यादव जी शोषितों वंचितों की आवाज के लिए हमेशा याद किए जाएंगे। आपको बता दें कि बरारी के पूर्व विधायक सह पोटिया निवासी नीरज कुमार यादव की सोमवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। नीरज यादव का इलाज पूर्णिया के एम.ए. एक्स. 7 में चल रहा था।
कटिहार:सोमवार को बरारी के पूर्व विधायक सह पोटिया निवासी नीरज कुमार यादव का निधन हो गया। नीरज कुमार यादव के निधन की दुखद खबर सुनकर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्यूलर) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव आरफीन बहार ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए
कहा कि नीरज यादव जी के निधन से कटिहार के राजनीतिक और सामाजिक जीवन को अपूर्ण क्षति पहुंची है। उन्होंने कहा कि नीरज यादव जी के निधन से कटिहार के राजनीति में जो शून्यता आयी है उसकी भरपाई असंभव है।आरफीन बहार ने कहा कि नीरज यादव जी हमारे बीच नहीं रहे
लेकिन नीरज यादव जी शोषितों वंचितों की आवाज के लिए हमेशा याद किए जाएंगे। आपको बता दें कि बरारी के पूर्व विधायक सह पोटिया निवासी नीरज कुमार यादव की सोमवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। नीरज यादव का इलाज पूर्णिया के एम.ए. एक्स. 7 में चल रहा था।