पांच साल से फरार दो नामजद गिरफ्तार

 


मधेपुरा /नौशाद आलम 

मधेपुरा : उदाकिशुनगंज अनुमंडल के चौसा पुलिस ने रविवार की बीती रात पांच साल से फरार  दो वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार वारंटी बीपीन बगत एवं  राजू कुमार चौसा पश्चिमी पंचायत के वार्ड नम्बर 03 निवासी है


जानकारी देते चौसा प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि उक्त दोनों अभियुक्त के विरुद्ध थाना में पूर्व से कांड संख्या 199,17/1093/18 दर्ज था। जिसके बाद से ही दोनों वारंटी फरार चल रहे थे। इस बीच न्यायालय से दोनों के खिलाफ वारंट जारी किया गया था

जिसके आधार पर बीती रात छापेमारी के दौरान दोनों को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों गिरफ्तार वारंटी को सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post