मीरगंज/सोनू कुमार झा
पूर्णियाँ: पोषण पखवाडा अभियान के तहत अंतिम दिन सोमवार को धमदाहा प्रखंड अंतर्गत मीरगंज नगर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 190 पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी धमदाहा रेणु के नेतृत्व और महिला पर्यवेक्षिका वंदना कुमारी, विभा कुमारी , सुषमा स्वराज, रेणु कुमारी , मधु कुमारी, गुंजन कुमारी , रेखा कुमारी उपस्थिति में सेविकाओं ने जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान सेविकाओं ने हमने किया है
प्रण मिटायेंगे कुपोषण, सही पोषण देश रोशन आदि नारे लगाकर बच्चा, गर्भवती और धात्री महिलाओं के साथ किशोरियों बच्चों को सही पोषण के बारे में जागरूक किया गया।रैली आंगनबाड़ी केंद्र से निकलकर पोषक क्षेत्र के विभिन्न मार्ग का भ्रमण कर लोगों को पोषण की महत्ता की जानकारी दी।सीडीपीओ ने महिला पर्यवेक्षिका एवं सभी सेविकाओं कुपोषण मुक्त समाज बनाने के लिए शपथ दिलाया
उन्होंने बताया कि भोजन में हमेशा पोषक तत्वों का मिश्रण होना जरूरी है। इसके अभाव में हमारे शरीर का विकास संभव ही नहीं है और न ही हम स्वस्थ्य रह सकते हैं। उन्होंने भोजन में अनाज, दाल व पालक, बथुआ, सरसों, गुड़ आदि अंकुरित दालों को हरी पत्तेदार सब्जियों आदि शामिल करनेकी जानकारी दिया।