कटिहार/ शंभु कुमार
बरारी विधानसभा के कद्दावर व लोकप्रिय पुर्व विधायक नीरज यादव का निधन दिल का दौरा पड़ने से हो गया । सुत्रो की मानें तो नीरज यादव डायबिटीज व प्रेसर जैसी बिमारी से जुझ रहे हैं जिनका का इलाज जारी था ।इसी बीच उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा जिससे की आनन फानन में उनके परिजनों के द्वारा पूर्णिया के चर्चित अस्पताल max7 में भर्ती किया गया जहां की इलाज के दौरान उनकी निधन हो गया।
वही उनका निधन की सूचना मिलते ही उनके शुभचिंतकों एवं परिवारजनों तथा राजद प्रतिनिधि के सभी कार्यकर्ताओं के बीच शोक की लहर आग की तरह फैल गई। कई कार्यकर्ता एवं शुभचिंतक पूर्णिया के max7 में जाकर उनके अंतिम दर्शन के लिए उपस्थित हुए । उनके निधन पर उनके परिवार जनों के बीच कोहराम सा मच गया है वही पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया कि उनका निधन पार्टी की अपूरणीय क्षति है वह बरारी विधानसभा के राजद के कद्दावर व लोकप्रिय नेता के रूप में जाने जाते थे। नीरज यादव पहली बार वर्ष 2015 में भारी जनसमर्थन के साथ अपनी जीत दर्ज कर समाज सेवा हेतु विधानसभा तक पहुंचे थे।
जनता के हित के लिए उन्होंने अनेकों प्रकार के ऐसे विकास कार्य कराए थे जो उनके यादगार में हमेशा उन्हें दिल से बरारी की जनता याद रखने का कार्य करेगी। वही उनके निधन से बरारी विधानसभा सहित राजद के अलावा दूसरे दल से जुड़े संगठन के लोग, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण मर्मआहत हैं एवं सभी ने नीरज यादव को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है।