ट्रिपल लोडिंग बाइक सवार ने पति पत्नी को मारा ठोकर पत्नी की मौत पति गंभीर

जोगबनी/अजय प्रसाद

अररिया: फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार की शाम सीमा सड़क फुलकाहा-भोड़हर स्थित सरकारी पोखर भोड़हर के समीप बाइक लेकर तेज गति से जा रहे तीन युवक ने भोड़हर वार्ड 14 निवासी शंकर मंडल पिता बिदेशी मंडल, पत्नी पानी देवी को ठोकर मार दिया। ठोकर इतना जबरदस्त था कि पति पत्नी दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए। वहीं बाइक पर सवार तीनों व्यक्ति भी घायल हो गया। घटना के बाद आस-पास के लोगों ने पहुंच कर आनन-फानन में सभी जख्मी को प्राथमिक उपचार के लिए फारबिसगंज रेफरल अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टर ने जख्मी महिला को मृत घोषित कर दिया


तथा सभी घायलों की स्थिति नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए नेपाल के अस्पताल में रेफर कर दिया। महिला के मौत से परिवार सहित गांव में कोहराम मच गया। मृतक पानी देवी के पुत्र रोहित कुमार मंडल ने फुलकाहा थाना पुलिस को घटना की लिखित आवेदन देकर भोड़हर वार्ड-12 निवासी दिलखुश पासवान उम्र 21 बर्ष पिता भुट्टो पासवान,सोनापुर पंचायत के जिमराही निवासी मिथुन पासवान उम्र 19 वर्ष पिता राम प्रसाद पासवान,एवं भवानीपुर निवासी भूपेंद्र पासवान के ऊपर तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए मां और पिता को ठोकर मारने का आरोप लगाया है

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शंकर मंडल अपने पत्नी के साथ मानिकपुर गांव खेत में पानी पटवन कर साईकिल से भोड़हर अपना घर जा रहा था कि अचानक तीनों नामित युवक ने पल्सर बाइक 220 तेज रफ्तार से पश्चिम दिशा से पूरब दिशा जा रहा था, जो पीछे से आकर जबरदस्त टक्कर मार दिया। वहीं घटना के बाद लोगों में कई तरह के चर्चाएं हो रही है। किसी ने कह रहा है। बाइक पर सवार युवक नशे के हालत में था तो किसी ने कहा  तीनों युवक शराब तस्करी के मामले में शामिल है। इसी प्रकार की घटना कुछ महीने पूर्व भी  भोड़हर गांव में हुआ था।

Post a Comment

Previous Post Next Post