नॉकआउट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में नेहरू चौक की टीम 7 विकेट से विजय

धमदाहा/सिटी हलचल न्यूज़

पूर्णियाँ: धमदाहा अनुमंडल मुख्यालय स्थित बीएससी डिग्री कॉलेज के खेल मैदान में 7 दिनों तक चलने वाले नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन सोमवार को किया गया। धमदाहा नगर पंचायत की मुख्य पार्षद रानी देवी, उप मुख्य पार्षद मीना कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार सहित अधिकारियों ने संयुक्त रूप से जहां फीता काटकर इस टूर्नामेंट का उद्घाटन किया वहीं मुख्य पार्षद एवं अधिकारियों ने उद्घाटन मैच में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर हौसला अफजाई किया


धर्मपुर युथ क्लब के बैनर तले आयोजित इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग लेगी जिसमें 8 दिनों तक चलने वाले इस मैच में मैच हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर होती चली जाएगी. तो इस टूर्नामेंट में दो सेमीफाइनल अलग दिन खेला जाएगा एंव फाइनल मैच आगामी रविवार को खेला जाएगा. उद्घाटन मैच धमदाहा दक्षिण टोल बनाम नेहरू चौक खेला गया. जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए धमदाहा दक्षिण टोल की टीम ने निर्धारित ओवर में सभी विकेट खोकर 145 रन बनाते हुए

नेहरू चौक की टीम के सामने 146 रन का लक्ष्य रखा. 146 रन का पीछा करने उतरी धमदाहा नेहरू चौक की टीम ने 3 विकेट खोकर जीत दर्ज कर लिया है. विजेता टीम को धर्मपुर यूथ क्लब के द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.  इस मैच के उद्घाटन समारोह में भूमि सुधार उप समाहर्ता विनय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार चंद्रा, धमदाहा के प्रभारी थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार सहित विभिन्न पार्टियों के नेता कार्यकर्ता एवं कई सामाजिक संगठन के लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post