आपसी अदावत में टोटो चालक को गोलियों से भुना

पूर्णियाँ/सिटी हलचल न्यूज़

शहर के मरंगा थाना क्षेत्र के नेवालाल चौक पंचायत भवन के पास अपराधियो ने एक टोटो चालक से छिनतई के क्रम में गोली मार दी।गोली से घायल टोटो चालक को गंभीर अवस्था में पूर्णियाँ मेडिकल कॉलेज लाया गया है, जिसे 2 गोली सीने में और एक गोली पैर में लगी है। घायल टोटो चालक अंकित चौधरी पिता रामनिरंजन चौधरी हैं जो लाइन बस्ती नेवालाल चौक का ही निवासी है। घायल युवक ने बताया कि उसे शुभम चौधरी और उसके गैंग ने गोली मारी हैं


घायल ने पुलिस को उसके सभी दोस्तों के नाम भी बताए है। हालांकि आरोपी शुभम चौधरी ने सोशल मीडिया के माध्यम से स्मेक विवाद में गोली मारने की बात पूरी तरह नकारते हुए, घायल पर आरोप लगाया कि घायल अंकित चौधरी ने उसे फेसबुक पर गाली दी थी, जिसके बाद यह विवाद हुआ

वही आपको बता दे कि शुभम चौधरी है जो पूर्व में कई लोगो को गोली मार चुका है। खुद शुभम चौधरी के ऊपर भी हमला हो चुका है। सारा मामला शराब तस्करी से जुड़ा हुआ है, जिसको लेकर आये दिन इस गैंग के द्वारा ततमा टोली, शंकर चौक, पोलटेक्निक चौक के आसपास गोली चलाने की वारदात की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post