AIMIM विधायक ने 3 सड़को का किया शिलान्यास

पूर्णियाँ:(सिटी हलचल न्यूज़) एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर के विधायक अख्तरुल ईमान ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तीन सड़कों का  शिलान्यास किया गया। इसमें सर्वप्रथम झोआड़ी हाईस्कूल  से मुस्लिम टोला  तक जाने वाली सड़क शिलान्यास किया। शिलान्यास के दौरान विधायक अख्तरुल ईमान ने  समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि  अमौर विधान सभा भौगोलिक दृष्टि से तीन नदियों से घीरा जिसमें रसेली ,कदगमा, बिजलियां  गांव पिछले वर्ष सैकड़ों परिवार का घर परमान नदी से सैकड़ों परिवार का घर कट गया था। जिसमें हमने उनको मूवाजजा दिलाने का काम किया । इस क्षेत्र के बदहाली आवाज विधान सभा सत्र मे किसी ने उठाने का काम नहीं किया था। हमने विधान सभा सत्र मे उठाने का काम किया सभी पीड़ित परिवारो को सरकार से मुआवजा दिलाने का काम हमने किया


किसी ने कहा आज तक नहीं किया है। हमने हमेशा विकास की राजनीति किए हैं और क्षेत्र विकास पर विशेष महत्व देते हैं। साथ ही उन्होंने ने बताया कि मेरा हर संभव प्रयास है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एक भी सडक कच्ची न रहे आम जनता को सबसे पहले सडक बिजली चाहिए। जिससे गांव समाज की विकास संभव हो सकें। लगभग सडक बन चुका हैं, सडके चौडीकरण भी हो रही हैं। जो भी छोटी बडी सडके बनाने के लिए रह गया है, उनको भी बनाना मेरा दायित्व है। मैं लगातार कोशिश कर रहा हूँ। साथ ही उन्होंने कहा कि अपने  विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने हेतु उन मुद्दों को लगातार विधानसभा में उठा रहा हूं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बहुत सारी जटिल समस्याएं थी। परंतु हम अपने स्तर से बहुत सारी जटिल समस्याओं का समाधान किए हैं।हमारे क्षेत्र मे सबसे बड़ी समस्या शिक्षा का है। जितने भी उत्क्रमिक उच्च विधालय बना है उस विधालय मे शिक्षकों की भारी कमी है

उसके बाद भी हमारे क्षेत्र बच्चे एवं बच्चियाँ अच्छी नम्बर लाकर क्षेत्र का नाम रोशन कर रही। साथ ही उन्होंने कहा कि बाकी बचे हुए समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सड़क का निर्माण होने से इस क्षेत्र के कई गांव सीधे प्रखंड मुख्यालय से जुड़ जाएंगे।  विधायक ने सड़क निर्माण कार्य से संबंधित ठेकेदार एवं अधिकारियों से कहा कि सड़क निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सड़क निर्माण का कार्य हर-हाल में मानक अनुसार एवं समय-सीमा के अंदर पूर्ण हो जाना चाहिए।  इस दौरान मुख्य रूप से फरहान यजदानी,मुखिया प्रतिनिधी साकीर हुसैन, पूर्व मुखिया आफाक आलम, अबसार अहमद पैक्स चेयरमैन फैयाज आलम सद्दाम हुसैन आजम रब्बानी संजूर जालम नोमान आलमसहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post