चौसा के प्रखंड सभागार में पंचायत समिति बैठक में छाया रहा विकास का मुद्दा

चौसा /नौशाद आलम 

मधेपुरा : चौसा प्रखंड सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रखंड प्रमुख रानी भारती के अध्यक्षता में की गई। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, मनरेगा योजना, पीएचडी,पशु चिकित्सा, नहर सिंचाई आदि मुद्दा छाया रहा।पंचायत समिति की बैठक में मुखिया अलका रानी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था के कारण दवा काउन्टर पर कई दवाई उपलब्ध नहीं रहती है।जिस पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने शिकायत दर्ज कर दवा उपलब्ध रहने की बात कही।उन्होंने पशु चिकित्सा के अधिकारी ग्राम पंचायत तक नहीं पहुचते है। जिस पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा वे सभी पंचायत का भ्रमण कर रहे है। वहीं मुखिया पूनम देवी ने कहा कि चौसा सीएचसी में महिला चिकित्सक की हमेशा ड्यूटी तैनात होने की बात कहीं और वे पंचायत वंचित योजनाओं को पुनः चालू कराने की मांग की


बैठक में पैना के मुखिया इदुम खातून ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा मनमाने पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है किसी प्रकार की सुविधा मिलने पर किसानों को जानकारी देना तो दूर जनप्रतिनिधियों को भी जानकारी नहीं चलता है मूंग बीज का वितरण हुआ मुखिया तक को जानकारी नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि जन वितरण का भी हाल वही है डीलर लोग एक दिन पहले पुर्जा काट देते हैं लेकिन उन्हें प्राप्ति रसीद नहीं मिलता है। बैठक में घोषई मुखिया पप्पू शर्मा ने कृषि विभाग पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कृषि विभाग के कर्मी बेलगाम हो रहे है वे जन प्रतिनिधियों को कोई जानकारी नहीं देते है किसान सलाकार भी मनमाने ढंग से चलते है। उन्होंने आगनबाड़ी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि वे घोषई पंचायत के केंद्रों की एनओसी जल्द दे।वहीं बैठक मुखिया सुलेखा देवी ने कहा उत्क्रमित उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय लक्ष्मीनिया में अतिक्रमण कर जो मवेशी बांध किया जाता है


उसे मुक्त किया जाय।वहीं बैठक में पंचायत समिति सदस्य मिथिलेश मंडल ने कहा कि ब्लॉक परिसर में हो रहे अतिक्रमण को खाली कराया जाय, बबलू हुसेन ने कहा कि पीएचडी विभाग द्वारा नल जल में सिर्फ खानापूर्ति की गई उसकी जांच हो।बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ ब्रजेश कुमार दीपक,प्रशिक्षु बीडीओ अरविंद कुमार,आरओ शशिकांत यादव, मनरेगा पीओ राजेश कुमार,जेई सुबोध कुमार,दीपक,प्रखण्ड उप प्रमुख शिला दीक्षित,बीपीआरओ विजय कुमार,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्ञान रंजन,स्वच्छता के ब्लॉक कोडिनेटर सीता राम ठाकुर,प्रखण्ड पशुपालन पदाधिकारी गुलाब चन्द्र शाह सहित पंचायत समिति सदस्य खुर्शीद आलम,रंजीत मंडल,सुभाष यादव,मिथिलेश मंडल,सुशील यादव,सुन्देश्वरी यादव,शशि दास आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post