चौसा/नौशाद आलम
मधेपुरा :प्रखंड के अरजपुर पूर्वी पंचायत में बन रहे विद्यालय के निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने बंद करवा दिया और कार्य में एचएम के द्वारा घोर लापरवाही बरतने और मनमाने तरीके से कार्य करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को एचएम के खिलाफ जमकर हंगामा किया।ज्ञात हो की अरजपुर पूर्वी पंचायत के सोनवर्षा टोला में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का पक्का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जहां सोमवार को दर्जनों ग्रामीणों ने स्कूल निर्माण में घटिया सामग्री और निर्माण के दौरान दिवाल पर पानी नहीं देने का आरोप लगाते हुए कार्य को बंद कर दिया
इस बाबत ग्रामीण कल्पना देवी, नेहा कुमारी, अंजू कुमारी, रूबी देवी, रूबी देवी, अनीता देवी, गीता देवी,रंजीत कुमार, श्रीकांत कुमार, रामसरूप सिंह, धोराही मिस्त्री, गणपति शर्मा, गुलाबचंद शर्मा, इंद्रजीत शर्मा आदि ने बताया की ग्रामीणों के काफी संघर्ष के बाद विद्यालय का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमे की निर्माण में बालू,गिट्टी,सीमेंट कम मात्रा में दिया जा रहा है और विद्यालय में पिलर नही दिया गया जहां मशाला देकर ढलाई करना चाहिए वहां पर ईट का टुकड़ा देकर ऊपर से माशाला देकर ढक दिया गया है। आजतक पानी भी दिवाल पर नही दिया गया है
पानी और मशाला के अभाव में ईट उखड़ रहे।ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा की प्रधानाध्यापक को लगातार कहने के वाबजूद भी किसी भी प्रकार का असर नहीं हुआ उल्टे एच एम के द्वारा मुकदमा में फंसाने का धमकी दिया जाता है।इस बाबत अंचल अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कार्य के गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी तथा अन्य सभी खामियां को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को लोगों की शिकायत से अवगत कराते हुए एचएम के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।