अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा

पटना/बालमुकुन्द यादव 

इकाई बिहार प्रदेश शताब्दी समारोह समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक मधु निवास उतरी शास्त्री नगर पटना में संपन्न। बैठक की अध्यक्षता  समारोह समिति के अध्यक्ष डॉक्टर गोरे लाल यादव IAS रिटायर ने की बैठक का संचालन  समारोह समिति के उपाध्यक्ष श्री वीरेंद्र कुमार यादव ने तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री के पी यादव एडवोकेट संयोजक शताब्दी समारोह समिति के द्वारा किया गया


विचार रखने वालों में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अभी जो पाइपलाइन में शताब्दी समारोह आयोजित किए जाने है .वैशाली मधेपुरा भागलपुर  ही दौरा कार्यक्रम रखा जाएगा सभी जगह  जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया जाएगा इस अवसर पर शताब्दी समारोह समिति के राज्य स्तरीय प्रदेश पदाधिकारियों एवं सदस्यों की सूची भी जारी की गई 

विचार रखने वालों में सर्वश्री जवाहर यादव निराला महासचिव समारोह समिति डॉ कुमार उदय प्रताप सहसंयोजक श्री सुरेश कुमार ,अधिवक्ता सहसंयोजक श्री प्रत्यूष कुमार पप्पू श्री विजय कुमार यादव श्री डिंपल कुमारी, अधिवक्ता ई रामबालक प्रसाद, अरुण कुमार यादव ,अरविंद कुमार अमर,राहुल कुमार यादव एडवोकेट डॉ अंशु माला, श्री विद्या नारायण, विकी कुमार उर्फ भोला यादव इत्यादि

Post a Comment

Previous Post Next Post