कुरसेला/सिटी हलचल न्युज
कटिहार बरौनी रेल खंड के मधेली ढाला के समीप रेलवे ट्रेक पर से सोमवार की सुबह कुर्सेला पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया। मिली जानकारी के अनुसार कटिहार बरौनी रेल खंड के मधेली रेलवे ढाला के समीप रेलवे ट्रेक पर एक युवक की शव की जनकारी ढाला के समीप पास पास लोगों ने कुरसेला पुलिस को दी
जनकारी पर पहुंची पुलिस ने रेलवे ट्रेक पर पड़े शव की कागजी कार्रवाई के बाद शव को बरामद कर थाना लाया। लोग आंशका जता रहे हैं की युवक की चलती ट्रेन से गिर कर मौत हुई है। वही युवक के पैकेट से आधार कार्ड तथा एक मोबाइल बरामद किया गया है। शव की पहचान समस्तीपुर जिला, थाना सिंधिया, साख मोहन निवासी हरीलाल महतो 36 वर्षीय पिता राम बहादुर महतो के रूप में हुई है
प्रभारी थाना अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव ने बताया कि शव कागज़ी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना की जानकारी उनके परिजन को दे दी गई है। सुचना पर थाना पहुंचे परिजनों को शव सौंप दिया गया।