कटिहार/सिटी हलचल न्यूज़
कुरसेला थाना क्षेत्र के त्रिमुहनी संगम गंगा तट पर स्नान करने दौरान बल्थी महेशपुर गांव निवासी शिवम झा 18 वर्ष पिता मुनी झा की डूबने से मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार कुरसेला तथा बल्थी महेशपुर गांव से छह युवक सोमवार की दोपहर कुरसेला से बाइक पर सवार होकर त्रिमोहनी संगम गंगा तट पर स्नान करने गये थे। सभी दोस्त एक साथ गंगा में स्नान कर रहे थे। इसी बीच अचानक चार युवक श्रेयांश कुमार, राज कुमार तथा शिवम कुमार झा तथा एक अन्य युवक अचानक गहरे पानी की ओर जाने लगा
तभी छहों युवक चीखने चिल्लाने लगा। बचाओ बचाओ तभी तरबूज खेत काम कर लोगों ने पानी में छलांग लगाकर बहती पानी से कड़ी मशक्कत के बाद तीनों युवक को पानी से निकाल ऊपर किया है। जबकि छ: दोस्तों में से बल्थी महेशपुर निवासी शिवम कुमार झा डूबकर लापता हो गया। लापता युवक की तलाश में गहरे पानी में तैराक खोजने में जुट गए। तबतक घटना की जानकारी शिवम के परिजन तथा कुरसेला पुलिस को दी गई
इधर तैराकों द्वारा लापता युवक के शव को घंटों मशक्कत के बाद गहरे पानी से निकाला गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव कागज़ी प्रक्रिया के शव को थाना लाया गया। जिसकी पहचान मृतक के परिजनों द्वारा शिवम झा बल्थी महेशपुर के रूप की गई। पुलिस कागजी प्रक्रिया के बाद शव पोस्टमार्टम हेतु कटिहार भेज दिया।