पूर्णियाँ/राजेश कुमार
सिटी हलचल न्यूज़: विधायक विजय खेमका रानीपतरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजीगंज पंचायत के बड़ी महादलित टोला पहुँचकर अग्नि पीड़ित परिवारों से मिलकर हर संभव मदद करने का भरोसा दिया | मौके पर अंचल से आपदा के द्वारा दिए जाने वाले राशि में से 5-5 हजार का चेक प्रति परिवार मंजुला देवी, शीशम ऋषि, रेनू देवी, ब्रह्मदेव ऋषि तथा अर्जुन ऋषि के हाथों में दिया
मौके पर अंचल अधिकारी मुन्ना कुमार, भाजपा नेता बिरेन्द्र सिंह तथा स्थानीय पंचायत वासी उपस्थित थे | विधायक ने अंचल अधिकारी से अग्नि पीड़ित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ हेतु प्रशासनिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया | विधायक ने अंचल अधिकारी से बकाया आपदा की राशि 8 हजार प्रत्येक अग्नि पीडत परिवारों के खाते में एक सप्ताह के अन्दर भेजने
तथा हरदा एवं श्रीनगर के अग्नि पीड़ित परिवार को आपदा सहायता राशि का चेक शीघ्र देने को कहा | इस मौके पर ग्रामीण मंटू चौधरी निर्मल मेहता आशीष मेहता साकेत कुमार सहित पंचायत कर्मचारी उपस्थित थे |