मोतिहारी में जहरीली शराब पीने से 11 की मौत 10 गंभीर

 


मोतिहारी/सिटी हलचल न्यूज़

बिहार के मोतिहारी में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई है, वही 10 लोग अस्पताल में इलाजरत है। घटना जिले के तीन अलग अलग गाँव मे घटी हैं।बताया जाता है कि लोगों के मौत का सिलसिला हरसिद्धि थाना क्षेत्र से गुरुवार की रात्रि में शुरू हुई। जो सुगौली पहाड़पुर में शुक्रवार के देर रात चला और मृतकों की संख्या 11 तक पहुंच गई।सबसे पहले जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मठ लोहियार में पिता पुत्र की चार घंटे के अंतराल पर मौत हो गई


पहले पिता नवल दास की मौत हुई।फिर उसके पुत्र परमेंद्र दास की मौत हो गई।दोनों के शव को परिजनों ने जला दिया।जबकि नवल के पतोहु की हालत गंभीर है। जिसका इलाज चल रहा है।वहीं मृतक नवल दास के पड़ोसी हरीलाल सिंह की स्थिति नाजुक होने पर निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।इधर तुरकौलिया थाना क्षेत्र लक्ष्मीपुर में भी चार लोगो के मरने कि सुचना है वही यहाँ भी तीन लोगो को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है । गांव में मेडिकल टीम भी पहुची है 

लेकिन जिन लोगो को इलाज के लिए ले जाया गया है उसमें से प्रमोद और रामेश्वर साह बता रहे हैं कि ये लोग परसों शाम को लोकल शराब पिया और कल से तबियत बिगड़ने लगी अब साफ दिखाई नहीं दे रहा है । वही इन लोगो ने जिस जटा राम से शराब खरीद कर पिया है उस व्यक्ति कि भी मौत हो गई है । जिसे आनन फानन में दाह संस्कार कर दिया गया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post