पुलिस सुरक्षा के बीच गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या

प्रयागराज/सिटी हलचल न्यूज़

गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार को प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई.  यह घटना स्थानीय मेडिकल कॉलेज के पास उस वक्त हुई, जब दोनों आरोपी भाईयों को मेडिकल के लिए पुलिस यहां लेकर आई थी. घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक हमलावर मीडियाकर्मी के भेष में थे


और जयश्री राम का नारा लगाते हुए दोनो को गोली मार दी. गोली मारने के बाद किसी भी हमलावर ने भागने की कोशिश नहीं की. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का झांसी एनकाउंटर हुआ था.प्राप्त जानकारी के मुताबिक, माफिया अतीक और अशरफ को पुलिस मेडिकल के लिए ले गई। उसी वक्त अचानक से दो-तीन लोगों ने अतीक और उसके भाई के ऊपर गोलियां दाग दी

इस गोलीकांड में अतीक और अशरफ दोनों की ही मौत हो गई। बता दें कि माफिया को पीछे से गोली मारी गई है। करीब दस राउंड फायरिंग हुई. इस बीच सिपाही भी घायल हो गया. वहीं गोली मारने वाले अपराधियो का नाम अरुण मौर्या, नवीन तिवारी और सोनू है.

Post a Comment

Previous Post Next Post