कोढ़ा/शंभु कुमार
कोढ़ा नगर पंचायत के वार्ड नं-08, गोरगामा निवासी मो०आसिफ़ अली के सुपुत्र मो०सद्दाम हुसैन ने अपने प्रथम प्रयास में ही असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर क्वालीफाई कर अपने कोढा नगर पंचायत का नाम रोशन किया है ।वही
मुख्य पार्षद , धीरज सिंह ने शुभकामनाएं व बधाई दी है।वही इस मुकाम को हासिल करने में मोहम्मद सद्दाम ने बताया कि मेरे माता पिता के अलावा मेरे शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इससे मेहनत कर रहे हर छात्र छात्राओं को सीखना चाहिए कि अगर दिल में सच्ची लगन हो तो किसी भी सफलता को पाया जा सकता है। इनकी सफलता को लेकर नगर पंचायत के कई जनप्रतिनिधि सहित गणमान्य लोगों ने इनके आवास पर पहुंचकर बधाई दी। आसपास के लोगों में भी इनकी सफलता को लेकर हर्ष का माहौल देखा गया। परिवारजनों के अन्य सदस्य भी बधाई दी।