बाल विकास परियोजना में पोषण मेले का आयोजन

बैसा/फरहान आलम

पूर्णियाँ: बैसा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में सोमवार को आईसीडीएस की ओर से प्रखंड स्तरीय पोषण मेला का आयोजन किया गया।मेले का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख मो शमीम अख्तर उर्फ लालबाबू ,बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित, एवं सीडीपीओ गुंजन मौली द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। मेले में सेविकाओं द्वारा फल, सब्जी समेत अन्य संतुलित आहारों का स्टॉल लगाया गया था।साथ ही सेविकाओं द्वारा पोषण माह को लेकर बनाई गई रंगोली भी आकर्षण का केन्द्र रही।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीडीपीओ गुंजन मौली ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से आवश्यक संतुलित आहार जरूरी है


संतुलित आहार के अभाव व खानपान के प्रति लापरवाही की वजह से खासकर बच्चों व स्त्रियों को कुपोषण का शिकार होना पड़ रहा है।कुपोषण के कारण बीमारियों से लड़ने की हमारी क्षमता कम हो जाती है।बच्चों के सही पोषण से बाल मृत्यु दरों में काफी कमी आयी है । वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रमुख मो शमीम अख्तर उर्फ लालबाबू ने कहा कि कुपोषण के विरुद्ध इस जंग में गर्भवती महिलाओं पर ध्यान देने की जरूरत है। वहीं बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए उन्हें पोषण तत्व देना जरुरी है। वहीं, गर्भवती माताओं एवं किशोरियों को भी पोषक आहार लेने की सलाह देते हुए स्वच्छता पर विशेष ख्याल रखने कि नसीहत दी। वहीं बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित ने आयोजित कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए  कहा कि लोगों में नवजात बच्चों और धातृ महिलाओं के पोषण के प्रति जागरूकता के लिए मेला का आयोजन किया गया है

अंत में बाल विकास विभाग द्वारा मेले में शामिल हर विभाग की महिलाओं के अलावा सेविका के द्वारा पेंटिंग कार्यक्रम प्रदर्शन करने के लिए सेविका को धन्यवाद दिया।साथ ही लोगों को जागरूक करने हेतु जागरूकता रैली भी निकाली गई। इस दौरान मुख्य रूप से अंचलाधिकारी राज नारायण राजा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रफी जुबैर , उपप्रमुख फिरोज आलम ,पंचायत समिति सदस्य मो इस्लामुद्दीन, महिला पर्यवेक्षिका माला कुमारी, पुनीता कुमारी, कहकशां प्रवीण, आदि मौजुद थे  ।

Post a Comment

Previous Post Next Post