धमदाहा/सिटी हलचल न्यूज़
पूर्णियाँ: धमदाहा प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 09 में अखण्ड ज्योति आई हॉस्पिटल के बैनर तले बिशनपुर पंचायत के उप मुखिया सह भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में अपने निज आवास से कुल 26 में रमेश मिश्रा, कुंती देवी,गंगा प्रसाद,वीरेंद्र यादव,देवकी देवी,बाबू राम हांसदा,शिवलाल टुड्डू,शुभंकर पाठक,संझली मुर्मू,कोनो देवी,दीना देवी,पुरनी देवी, महेश्वरी देवी,बीरन ऋषि,शैलेंद्र ऋषि,साहिब मंडल, शंकर चौधरी,उषा देवी,रामविलास राय,पुलकित ऋषि,सकुनी देवी,बबई मुर्मू, मीरा देवी,शिला देवी,कुंती देवी,लक्ष्मी देवी को बिशनपुर पंचायत के उप मुखिया ने
निज आवास पर 27 अप्रेल को नेत्र जाँच शिविर आयोजित कर इन सभी नेत्र रोगियों का जाँच कर 02 अप्रेल को ऑपरेशन हेतु पूर्णिया ले जाया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर उप मुखिया दीपक कुमार सिंह ने बताया कि 27 अप्रेल को जाँच शिविर आयोजित होने से पूर्व बिशनपुर पंचायत, किशनपुर बलुआ पंचायत, नीरपुर पंचायत में प्रचार प्रसार करवा कर लोगो को जागरूक किया गया उसके पश्चात 27 अप्रेल को एक सौ से अधिक मरीजों ने शिविर में अपने नेत्रों का जाँच करवाया,जिसमे कुल 26 लोगों को मोतिया बिंद पाया गया
जिसका ऑपरेशन हेतु 2 अप्रैल को अखण्ड ज्योति आई अस्पताल से बस मेरे निज आवास पर पहुँच कर सभी लोगों को मुफ्त में ऑपरेशन, रहने खाने की मुफ्त व्यवस्था की गई है, ऑपरेशन संपन्न होने के बाद सभी लोगों को उपमुखिया जी के आवास स्थित गंतव्य स्थान तक पहुँचाया जाएगा,इस नेक कार्य को लेकर नवल किशोर ठाकुर ने उप मुखिया दीपक कुमार सिंह साधुवाद के पात्र बताया है।