पूर्णियाँ/सिटी हलचल न्यूज़
कल के "नवकंज "कार्यक्रम में जो संस्कार भारती के द्वारा आयोजन किया गया था विधा विहार रेसीडेंसी अल के प्रांगण में, नववर्ष के मद्देनजर रखते हुए,इस कार्यक्रम का नाम नावकंज रखा गया,कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलन के साथ, किया गया। डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता ,डॉक्टर विधान चंद्र राय ,लायंस क्लब ऑफ पूर्णिया ग्रेटर की अध्यक्ष किरण प्रभा राय,पिंकी गुप्ता ग्रीन पूर्णिया की फाउंडर मेंबर के हाथो से संपन्न किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ मै, गणेश वंदना, सुप्रिया मिश्रा ने अपनी गायन शैली से की, वही तबले पर संगत कलाकार थे, मुकेश झा जी । अगली कड़ी में शास्त्रीय गायन में ,अमर नाथ झा जी ने ,अपने साथी कलाकारों के साथ कार्यक्रम को सुगंधित किया
उनके संगत में तबले पे मुकेश झा ,हारमोनियम पे विजय सागर ,सुप्रिया जी आदि ने उनका साथ दिया,उसके बाद ओड़िशी शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति शिवानी कमलेश झा ने की ,देवी स्तुति भावभंगिमा से माहोल भक्ति मय हो गया।वही राज सोनी ,ने अपने रोमियो ,के साथ हंसी , ठहाको से सभी को गुदगुदाने पर मजबूर कर दिया,कार्यक्रम की अगली कड़ी में बिहार लोक सांस्कृतिक मंच के द्वारा बधैया लोक गीत सिया के जन्म का वर्णन किया ।संगत कलाकार के रूप में थे। एवं अखिलेश कुमार सिंह जी ने सहयोग किया ।नई पीढ़ी के कलाकार आयुष्मान पोद्दार ने, हिप हॉप डांस किया था। बंगला लोक गीत पे नई पश्चिमी नृत्य का समायोजन कर के एक डांस फ्यूजन की अनोखी प्रस्तुति दी, जो युवाओं को काफी आकर्षित किया,कनीनिका सर्वाधिकारी ने रबिंद्र नृत्य की प्रस्तुति की ,और अंत में अमित कुंवर के द्वारा बिहार का लोक गीत नृत्य गोदना, जो कैसे कृष्ण महिला के वेश में गोदन परनी बन के राधा से मिलने जाते है
उसका वर्णन अपने भाव नृत्य के द्वारा प्रस्तुति दी !डेयर2 डांस एकेडमी और राजीव राज जी ने मिलकर कार्यक्रम को एक अनोखा रुप दिया। पूर्णिया तो छोड़ दें शायद बिहार में में पहली बार झिझिया लोक नृत्य के साथ राजीव राज जी का जुगलबंदी में नृत्य और चित्रकला अनोखा प्रदर्शन जो कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र बना रहा।अंत में वीवीआरस के पदाधिकारी सक्सेना जी ने धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की ,कार्यक्रम का मंच संचालन रेडियो की जानी मानी उद्घोषिका सोनाली चक्रवर्ती और सुचित्रा कुमारी ने ,बहुत ही खूबसूरत अंदाज में की,कार्यक्रम का संयोजन और परिकल्पना अमित कुंवर ने की थी