कंफलिया पंचायत की तकदीर और तस्वीर को बदलना ही जीवन का है सपना - अरसद

बैस/सिटी हलचल न्यूज़

पूर्णियाँ: कंफलिया पंचायत की तकदीर और तस्वीर को बदलना ही जीवन का सपना है। उक्त बातें समाज सेवी सह वार्ड सदस्य मो अरसद आलम ने कही । उन्होंने बताया कि कंफलिया पंचायत में मुलभुत सुविधाओं की काफी कमी है


इसको लेकर मैं काफी चिंतित रहता हूं। पंचायत की समस्या को दुर करने हेतु कई बार सासंद एंव विधायक से मिला हुं। साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों से भी कई बार मिला हुं।  उन्होंने बताया कि मेरा सपना है कि कंफलिया पंचायत आदर्श पंचायत बने

इसी सपने को लेकर मैं जी रहा हूँ। और जब तक कंफलिया पंचायत आदर्श पंचायत नहीं बनेगा। तब तक मेरी कोशिश जारी रहेगा। और मैं चैन्द की सांस नहीं लूंगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post