मीरगंज/सोनू कुमार झा
पूर्णिया जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र लिवरी नदी में स्नान करने के दौरान पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी में जाने से एक बच्चे की मौत हो गई है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि विशेत कुमार चौधरी उम्र करीब 12 वर्ष, पिता प्रदीप कुमार चौधरी साकिम चरने थाना छाता पुर जिला सुपौल का निवासी हैं जो कि मीरगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 15 में अपने रिश्तेदार फूफा लालू मंडल
के घर श्राद्ध कर्म में शामिल होने आया हुआ था। श्राद्ध में शामिल बच्चों के साथ मीरगंज के लिवरी नदी नहाने के लिए बच्चों के साथ गया हुआ था।गहरे पानी में गिर जाने के कारण घटना स्थल पर ही मौत हो गई।मौत की खबर मीरगंज थाना को मिलते ही लिवरी नदी पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया है।