जदयू प्रखंड अध्यक्ष ने पीड़ित परिवारों के बीच सूखा राशन वितरण किए

पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

पूर्णिया : जिला के भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के पंचायत लाठी के खरकट्टा वार्ड 12 में आग लगने से 9 घर जल कर राख मोके पर  प्रखंड जदयू अध्यक्ष मुकेश कुमार दिनकर ने सभी पीड़ित परिवारों की फौरी राहत के तौर पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष के द्वारा सुखा राशन दिया गया


राशन में चावल ,मुड़ी और 500 ग्राम दालमोट के साथ ही सर छुपाने के लिए पॉलीथिन शीट दिया गया ।साथ में वार्ड 12 सदस्य नवलेश कुमार पटेल पंचायत अध्यक्ष जदयू देबनारायण मंडल अजय कुमार. अनिल कुमार जटाशंकर मंडल दयानंद मंडल शिब मंडल आदि उपस्तिथ थे ।पीड़ित परिवारों का कहना था कि इससे उनलोगों का पेट नहीं भरेगा क्योंकि घर के साथ ही उनके वर्षों के मेहनत मजदूरी से जमा किये सभी सामान भी जल कर राख हो गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post