भवानीपुर के खरकट्टा में खाना बनाने के दौरान लगी आग में 9 घर जल कर राख

पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

पूर्णिया जिला अंतर्गत भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के लाठी पंचायत के वार्ड 12 खरकट्टा में गैस सिलेंडर से खाना बनाने के क्रम में लगी आग । अचानक आग की तेज लपेटे उठता देख  ग्रामीण काम छोड़ छाड़ कर आग को काबू करने का कोशिश किया लेकिन तब तक आग अपने तेज रफ्तार देखते ही देखते एक घर से दूसरे घर में आग पकड़ने लगी। इसकी सूचना मिलते हैं


भवानीपुर प्रखंड के जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार दिनकर ने अकबरपुर ओपी एवं भवानीपुर अंचल अधिकारी को सूचना दी सूचना मिलते ही अकबरपुर ओपी घटनास्थल पर पहुंचा आग बुझाने में जुट गए लेकिन घर में रखे रसोई गैस के के फटने से आग बेकाबू हो गया।जदयु प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार दिनकर पहुंच कर अंचल पदाधिकारी रिजवान आलम से बात कर दमकल को भेजा गया तब आग पर काबू पाया मौके पर अकबरपुर ओपी  द्वारा अपने दलबल को भेजा Asi नितरंजन ASI  प्रमानंद ज़ी और तमाम ग्रामीण मिलकर आग पर काबू पाया 

लेकिन तब तक  9 परिवार जिसमें रेखा देवी पति दिलीप मिस्त्री, सीता देवी पति प्रकाश मिस्त्री, शीला देवी उपेंद्र मिस्त्री, संतोषी देवी पति बालकिशोर मिस्त्री, मौसम देवी, रिंकू देवी पति भिखारी मंडल छोटू कुमार पिता उपेंद्र मिस्त्री, सामान  जल कर राख सभी सामान जलकर राख हो गया घटना में रखे करीब 5 लाख 50 हजार नगदी भी जलकर राख हो गया l

Post a Comment

Previous Post Next Post