रौटा पंचायत की मुखिया रफत जहां की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन

बैसा/इमरान आलम

पूर्णियाँ: बैसा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रौटा पंचायत के आदर्श मध्य विधालय रौटा के प्रांगण में रौटा पंचायत की मुखिया रफत जहां एंव समाजसेवी अतीकुर्रहमान की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इफ्तार पार्टी में सैकड़ों की संख्या में रोजेदार सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारी सहित स्थानीय लोग शरीक हुए। इफ्तार पार्टी में सांप्रदायिक सौहार्द का माहौल देखने को मिला। इफ्तार पार्टी में सभी समुदाय के लोगों ने एक साथ बैठकर इफ्तार किया। बगल के मस्जिद में दी गई


मगरीब नमाज की अजान सुनकर कतार में बैठे सभी लोगों ने सबसे पहले खजूर खाकर रोजा इफ्तार किया। इसके पूर्व इफ्तार पार्टी में उपस्थित सभी लोगों ने मुल्क की शांति, सौहार्द, अमन व चैन की दुआ मांगी। वहीं रोजा इफ्तारी का फजीलत बताते हुए समाज सेवी सह मुखिया प्रतिनिधि अतीकुर्रहमान ने बताया कि जिस आदमी ने किसी रोजेदार को इफ्तार करवाया तो उस आदमी को भी उतना ही शबाब मिलेगा जितना शबाब रोजेदार के लिए है

उन्होंने कहा कि जो रमजान के महीने में रोजेदार को इफ्तार कराता है। उसके गुनाहों की मगफिरत की जाती है। साथ ही रोजेदार के बराबर ही इफ्तार कराने वाले को शबाब मिलता है। रमजान का महीना लोगों के लिए काफी अजीम है। इस महीने में लोगों को ज्यादा से ज्यादा खुदा की इबादत करनी चाहिए। इस महीने में कुरान- ए- पाक का अवतरण हुआ था ।

Post a Comment

Previous Post Next Post