चौसा /नौशाद आलम
मधेपुरा : उदाकिशुनगंज एसएच 58 पर शनिवार की रात्रि घोषई पंचायत के रामनगर केलाबारी के समीप एक गिट्टी लदा हाईवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे घर में घुस गया।हाइवे की गाड़ी नम्बर बीआर 50 जी ए 39 83 है वहीं इस घटना में घर में सोये अवस्था में 3 परिवार के करीब आधा दर्जन लोग बाल-बाल बच गए हैं हालांकि इस घटना में एक मोटरसाइकिल सहित तीनों घरों के हजारों रुपए के नुकसान और घर क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं इस घटना में ग्रामीणों ने रात में ही गाड़ी के एक कर्मी को अपने कब्जे में ले लिया था ।आक्रोशित ग्रामीण ने रविवार को एसएच 58 को घटनास्थल पर ही पूरी तरह से जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर उनके उनके घर क्षतिग्रस्त की मुआवजा की मांग कर रहे थे और आए दिन हो रही हाईवे से सड़क दुर्घटना पर रोक लगे इसके लिए सड़क पर अस्थाई रूप से ब्रेकेडिंग की मांग कर रहे थे। इस घटना में घोषई पंचायत के वार्ड 11 रामनगर केलाबारी निवासी दयानंद मंडल, निरंजन मंडल और महेश मंडल का घर और उनके सामान क्षतिग्रस्त पहुंची है घटना के बाद दयानंद मंडल की पत्नी महेश्वरी देवी ने बताया कि उनके पति कमाने के लिए पंजाब दिल्ली जाया करते हैं उनका घर क्षतिग्रस्त होने के बाद अब वे लोग बेघर हो गए हैं, वही निरंजन मंडल की पत्नी रूपा देवी और महेश मंडल की पत्नी रिंकी देवी ने बताया कि वे लोग घर पर रात में खाना पीना खाकर सो रहे थे कि अचानक तेज रफ्तार से आ रही हाईवे ने उनके घर में जबरदस्त ठोकर मारते हुए घुस गया वह लोग घर के बरामदे पर सोए हुए थे वे लोग बाल-बाल बच गए अगर घर में अंदर सोए रहते तो वे लोगों की जान चली जाती
बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के पुत्र नरेश कुमार की थी हाईवा
घोषई पंचायत के रामनगर केलाबारी के समीप एक गिट्टी लदा हाईवा घर में घुसने के बाद हाईवे की घटना को मैनेजिंग करने पहुंचे उन्हीं के रिश्तेदार सुपौल के किसी ब्लॉक में पदस्थापित पंचायती राज अधिकारी ने बताया कि यह गाड़ी बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के पुत्र नरेश कुमार के नाम से है। उसके बाद स्थानीय राजनीतिक दलों के लोग एवं जनप्रतिनिधियों ने मंत्री जी के गाड़ी के नाम पर मैनेजिंग का खेल शुरू कर दिया घंटों देर मैनेजिंग करने के बाद गृहस्वामी एवं स्थानीय लोगों को मना लिए और तत्काल मुआवजा देने की बात पर जाम पर निजात पाया गया
सुबह 7बजे से10 बजे तक रहा महाजाम की स्थिति
घोषई पंचायत के रामनगर केलाबारी के समीप एक गिट्टी लदा हाईवे घर में घुसने के बाद लोगों एवं गृहस्वामी द्वारा किए गए एसएच 58 की जाम करीब 3 घंटा तक महा जाम की स्थिति बनी रही उसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नेताओं की पहल पर ग्रामीण एवं गृहस्वामी को मनाया गया फिर जाम पर नियंत्रण किया गया जाम को छुड़ाने के दौरान मुखिया पप्पू शर्मा, पूर्व मुखिया सह व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील यादव, जदयू नेता कुंदन कुमार उर्फ बंटी भगत, जदयू के वरिष्ठ नेता गोपाल यादव, पूर्व सरपंच प्रत्याशी सुधीर मंडल, पूर्व पंचायत समिति प्रतिनिधि जवाहर मंडल, सहित स्थानीय कई जनप्रतिनिधियों की पहल पर जाम छूटा।