बैसा/सिटी हलचल न्यूज़
पूर्णियाँ: बैसा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रौटा बाजार के ममनून मार्केट में बैंकिंग सुविधा के लिए पंजाब नेशनल बैंक की सीएसपी शाखा का उद्घाटन किया गया। ममनून मार्केट रौटा में खुले इस ब्रांच का उद्घाटन पीएनबी बरबट्टा के शाखा प्रबंधक मदन कुमार दास ने फीता काटकर किया। इस दौरान प्रबंधक ने कहा कि मौजूदा परिवेश में बैंकिंग का महत्व बढ़ते ही जा रहा है
उन्होंने लोगों को ग्राहक सेवा केन्द्र से जुड़ने की सलाह देते हुए कहा कि आज के परिवेश में बैंकों का महत्व काफी बढ़ गया है। विधार्थी , किसान, व्यवसायी आदि सभी वर्ग के लोगों को इस ग्राहक सेवा केन्द्र से काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि कृषि, शिक्षा, पेंशन आदि लाभों के लिए अब अन्य बैंकों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। ग्राहकों को सभी तरह की सुविधाएं ग्राहक सेवा केन्द्र से उपलब्ध करवाएं जाएंगे
वहीं सीएसपी संचालक वासिक आलम ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का बैंकिंग सेवा का लाभ इस केन्द्र से मिलेगा। मौके पर मुखिया मो आरिफ, सरपंच तौहीद आलम, जावेद आलम, मास्टर मजहर आलम, समाजसेवी ममनून अंसारी, आदि मौजुद थे।