किशनगंज/सिटी हलचल न्यूज़
दिघलबैंक-धनतला के कामत बिहार टोला गांव के समीप ग्रामीणों द्वारा देखे गए जंगली हाथी के शव सोमवार को प्रमंडलीय स्तरीय वन पदाधिकारियों के समक्ष गड्ढा खोदकर दफनाया गया। इसके पूर्व लगातार कैंप किए हुए वन क्षेत्र के पदाधिकारी उमानाथ दुबे के नेतृत्व में विभाग के कर्मी पोपलेन की मदद से हाथी के शव को दफनाने के लिए गड्ढा खोदने एवं गलाने के लिए नमक की व्यवस्था का कार्य पूरा कर लिया था
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रखंड जिला एवं प्रमंडलीय स्तर के पदाधिकारी मौजूद रहे। जिसमें सीएफ पूर्णिया अंचल एस सामी, डीएफओ नरेश प्रसाद,रेंजर उमा नाथ दुबे,वन विभाग के वेटरनरी डॉक्टर डॉ. राकेश कुमार, पशु पालन विभाग के दिघलबैंक चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ.संजीव कुमार, उमेश सिंह एवं अन्य अधिकारी शामिल थे।