अमौर विधायक ने किया तीन सड़क मरम्मती कार्य का शिलान्यास

बैसा/नासिर आलम 

पूर्णियाँ: अमौर विधानसभा अंतर्गत बैसा ब्लॉक के अलग-अलग पंचायतों पर तीन सड़कों का शिलान्यास अमौर विधायक अख्तरुल ईमान ने फीता काटकर किया।इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने विधायक का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया । तथा फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया। मालूम हो कि कंजिया पंचायत अंतर्गत महनारो से गगरिया जाने वाली सड़क, चंदेल पंचायत अंतर्गत खता टोली से कनहोर जाने वाली सड़क व मोगरा पियाजी पंचायत अंतर्गत पियाजी से चरकपाड़ा जाने वाली सड़क मरम्मती कार्य का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर अमौर विधायक अख्तरुल ईमान ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा लक्ष्य ही हर क्षेत्र में विकास करना है


जिसमें सड़क की विशेष महत्ता होती है। जहां यह सड़क का शिलान्यास किया गया है। पूर्व में जर्जर रहने से लोगों को गांव से निकलना मुश्किल होता था। मुख्य मार्ग तक जाने में काफी दिक्कतें होती थी। अब इस सड़क का निर्माण होने से ग्रामीणों को मुख्य सड़क तक जाने में आसानी होगी । तथा पूर्व में हो रही कठिनाई दूर होगी। मेरा लक्ष्य है कि अपने कार्यकाल में एक भी कच्ची सड़क न बचे सबका समय रहते पक्कीकरण कराया जायेगा। वहीं समाजसेवी मो सरफराज आलम ने बताया कि इन तीनों सड़कों के निर्माण से क्षेत्रवासियों को पूर्व में हो रही परेशानी से मुक्ति मिलेगी

उन्होंने इसके लिए विधायक का धन्यवाद दिया। वहीं शिलान्यास होने से ग्रामीणों में खुशी देखी गई। इस मौके पर, एआईएमआईएम के प्रखंड अध्यक्ष मास्टर शाहिद आलम, मो मनसुर आलम, पंचायत समिति सदस्य राजीव कुमार दास, मो सरबुल, मुखिया समरेन्द्र घोष, सरफराज, हाफिज परवेज हयात, कामिल सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post