कोढ़ा/शंभु कुमार
कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्तरी सिमरिया पंचायत में स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर कई वर्षों से बंद हो चुका था। पूर्व में इस सेंटर में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्राप्त होती थी। परंतु इसके बंद हो जाने के पश्चात ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। उन्हें इलाज कराने हेतु कोढ़ा अस्पताल या कटिहार सदर अस्पताल जाना पड़ता था। ग्रामीण प्रशासन से कई बार इस अस्पताल को खुलवाने का आग्रह करते आ रहे थे।
जिसके पश्चात अब इस हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में ग्रामीणों को साधारण बीमारियों की दवा मुफ्त में उपलब्ध हो जाती है। यहां केवल प्रसव और ऑपरेशन की सुविधा नहीं है। इस सेंटर में सी एच ओ आमिर खान नर्स आरती कुमारी, करुणा कुमारी, मिताली दास ससमय उपलब्ध रहते हैं। सी एच ओ आमिर खान ने ग्रामीणों से आग्रह किया है कि बीमारियों से निजात पाने हेतु इस सेंटर पर अवश्य आवे। अब यह सेंटर ग्रामीणों को सेवा के लिए तैयार है।