कोढ़ा /शंभु कुमार
अपर मुख्य सचिव पंचायती राज बिहार एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी कटिहार के दिशा निर्देशानुसार मिशन अंत्योदय सर्वे के तहत उत्तरी सिमरिया पंचायत के कोलासी मनरेगा सोशल पार्क में मुखिया ज्ञानचंद्र मंडल की अध्यक्षता में एक ग्राम सभा आयोजित की गई। आयोजित ग्राम सभा का मुख्य उद्देश्य पंचायत में शिक्षा,
स्वास्थ्य आवास, एवं पंचायत के विकास में किए जाने वाले कार्य सीआरपी के माध्यम से एकत्र किए गए एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी कोढ़ा को इसकी रिपोर्ट दी गई। इस ग्राम सभा में कई जीविका दीदी, मुखिया ज्ञानचंद्र मंडल, आवास सहायक सतीश कुमार, पंचायत सचिव प्रसेनजीत कुमार, एवं पंचायत से जुड़े सभी जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया।