कोढ़ा/शंभु कुमार
बुधवार की देर रात्रि कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पवई चौक के निकट शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने के कारण पांच परिवार का पांच दुकान जलकर स्वाहा हो गया। आग की लपटें देखते ही देखते काफी भयावह हो गई थी मगर स्थानीय ग्रामीणों एवं अग्निशामक वाहन की सहयोग से आग पर काबू पाया गया। नहीं तो अगलगी की घटना और भयावह हो सकती थी।
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के पवई चौक के निकट बुधवार की रात्रि संजय राय की साइकिल दुकान में आग लग गई और आग की लपटें काफी भयावह हो गई और देखते ही देखते अग्नि की इस ज्वाला ने
मोहम्मद अंजार के कॉस्मेटिक दुकान, रोशन कुमार कॉस्मेटिक दुकान, मोहम्मद चूल्हाय मुर्गा दुकान व आदित्य राज के गुमटी में पान की दुकान को अपने आगोश में ले लिए। अग्नि पीड़ित दुकानदार ने बताया कि आग लगी कि इस घटना में सभी पीड़ित परिवार से लगभग नो लाख रूपये का सामान जलकर नुकसान हुआ है। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि बुधवार की संध्या हम लोग अपने अपने दुकान को बंद कर घर चले गए मगर अचानक शार्ट सर्किट के कारण देर रात अचानक आग लग गई और देखते ही देखते पांच दुकान जलकर राख हो गया। दुकानदार ने बताया कि आग की लपटें काफी भयावह हो गई थी मगर ग्रामीणों व अग्निशामक के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि अंचलाधिकारी को दी गई है। मामले में अंचलाधिकारी विक्रम भास्कर झा ने बताया कि अगलगी की घटना की जानकारी प्राप्त हुआ है जांच हेतु राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है।