विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक



कोढ़ा /शंभु कुमार 


विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया प्लान इंडिया स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत मध्य विधालय दिघरी के प्रांगण मे स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर सुंदर एवं मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। हर साल 7 अप्रैल को विश्वास संगठन और स्वास्थ्य संबंधित संगठनों द्वारा पूरे विश्व में स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य दिवस का उद्देश्य अच्छे स्वास्थ्य के महत्व के प्रति लोगों मे जागरूकता को बढ़ावा देना है।


अच्छे स्वास्थ्य के मूल्य के बारे में जागरूकता पैदा करना है, केवल शारीरिक नहीं बल्कि किसी भी व्यक्ति के मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य की देखभाल करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है और लोगों के कल्याण की ओर आकर्षित करने के लिए विश्व स्वास्थ्य दिवस दुनिया भर में मनाया जाता है,। विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने के पीछे दुनिया भर के वंचित क्षेत्रों के लोगों में स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में जागरूकता पैदा करना भी एक प्रमुख लक्ष्य है। प्राचार्य सनोज कुमार ने बताया की

विश्व स्वास्थ्य दिवस का मुख्य उद्देश्य वैश्विक स्वास्थ्य और उससे जुड़ी समस्याओं पर विचार करना है, एवं पूरे विश्व के समान स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं के बारे में जागरूकता फैलाना स्वास्थ संबंधी मामलों के बारे में सभी मिथकों को दूर करना है। दुनिया की आधी आबादी को इलाज की पूरी सुविधा नहीं मिलती है प्रत्येक वर्ष की थीम निर्धारित की जाती है इस वर्ष का थीम है "सभी के लिए स्वास्थ्य"आज अपने अपने समुदाय के लोगों में विशेष रूप से बच्चों में स्वास्थ संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता के लिए एडवोकेसी प्रोग्राम चला सकते हैं। हर बच्चों एवं व्यक्तियों की जानने में मदद करें कि अच्छा स्वास्थ्य जीवन के लिए क्यों महत्वपूर्ण है। इस कर्यक्रम मे सागर कुमार, सोमनाथ प्रमाणिक एवम   शिक्षक उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post