कोढ़ा/शंभु कुमार
कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के खेरिया बाजार में हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमान मंदिर में हनुमान जी का प्राण प्रतिष्ठा किया गया। हनुमान जी के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व आयोजक कमेटी के द्वारा हनुमान जी के प्रतिमा को खेड़िया पंचायत और भटवारा पंचायत के विभिन्न गांव में भ्रमण कराया गया। भ्रमण के उपरांत मंदिर परिसर में पुण: आकर स्थापित किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु के साथ कार्यकर्ता अमन ,पवन के साथ मौजूद थे।
हनुमान जी के प्रतिमा भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं के द्वारा जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए नजर आ रहे थे एवं हनुमान भक्तों में काफी उत्साह देखा गया। खेरिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अवधेश कुमार जायसवाल ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के दिन खेरिया चौक पर हनुमान मंदिर में पूरा पंचायत भ्रमण कराने के बाद काशी के विद्वान पंडितों के द्वारा पूजा अर्चना करने के बाद प्रतिमा स्थापित किया गया। काशी के विद्वान पंडित विनय कुमार शास्त्री, कृष्णानंद झा, गोपाल झा के द्वारा मंत्रोंच्चारण के बाद प्रतिमा स्थापित किया गया।