मखदमपुर पंचायत में विकास योजना को लेकर की गई चर्चा



कोढ़ा/शंभु कुमार 


बुधवार को कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के मखदमपुर पंचायत भवन में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा की अध्यक्षता मुखिया किशुन देव रविदास ने की। जबकि मौके पर सरपंच सुमन कुमार रजक एवं वार्ड सदस्य एवं पंचायत कर्मी मौजूद थे। आयोजित ग्राम सभा में मुखिया के द्वारा पंचायत में चल रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी जनता को दी गई


तथा ग्राम सभा में विभिन्न योजनाओं को लेकर वार्ड सदस्य एवं कर्मियों के साथ विचार विमर्श किया गया। मुखिया किशुन देव रविदास ने बताया कि आयोजित ग्राम सभा में शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास एवं पंचायत के विकास में किए जाने वाले कार्य सीआरपी को लेकर गहन चर्चा किया गया। जबकि कार्यक्रम सभा में कई जीविका दीदी आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post