कोढ़ा के विशनपुर चौक पर दो बाइक सवार के बिच भीषण टक्कर,एक की हालत गंभीर



कोढ़ा/ शंभु कुमार 


कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत बहरहाल पंचायत में विशनपुर यादव टोला चौक पर दो बाइक सवार के बिच भीषण टक्कर हो गया।जिसमें कि कुल तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कैलाश यादव उम्र 50 वर्ष,व सत्तन यादव उम्र 45 वर्ष खुदना के ग्रामीण चिकित्सक के यहां से मिलकर अपने घर आपस लक्ष्मीपुर बरारी लौट रहे थे।


इसी बिच विशनपुर यादव टोला चौक चौमुखी पर विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार से दुसरे वाइक सवार से जोरदार टक्कर हो गया। जिममे सत्तन यादव,व कैलाश यादव जख्मी हो कर बेहोश हो गया मौके पर उपस्थित ग्रामीण शाहजहां आलम व अन्य ने दोनों को बगल में ही स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र ले गया जहां चिकित्स अनुपस्थित थे।

तब जाकर घटना की सूचना उनके पत्नी रूणा देवी को दी गई सूचना मिलते ही उनकी पत्नी व अन्य परिजनों दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर उन्हें उच्च चिकित्सा हेतु अस्पताल ले जाया गया।वही इस सड़क दुघर्टना में एक व्यक्ति की स्थिति नाज़ुक बतायी जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post