घर में लगी भीषण आग सारा सामान जलकर हुआ राख

 


कोढ़ा/ शंभु कुमार 


कोढा थाना क्षेत्र के बावन गंज पंचायत के दुर्गा स्थान के निकट अचानक एक घर में भीषण आग लग गई। आगलगी कि इस घटना में घर में रखें सारा सामान सहित 15 पशु ₹137000 नगद जलकर खाक हो गया। आग लगने की सूचना पर ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पाने का काफी मशक्कत किया गया लेकिन आग की लपटें इतनी भयावह थी की काबू पाने से पहले सारा सामान जलकर राख हो गया ।


बताया जाता है कि बाबागंज पंचायत में दुर्गा मंदिर के निकट सुशील महतो के घर में  देर रात्रि अचानक आग लग गई । सुशील महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि आग घर में कैसे लगी इस बात की हमें कोई जानकारी नहीं है ।आगलगी की घटना की जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दे दी गई है। पिडित परिवार ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं। अगलगी की घटना के बाद गृह मालिक सहित परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल है और पूरे परिवार सदमे में है।

Post a Comment

Previous Post Next Post