कोढ़ा/शंभु कुमार
बिहार में बड़े स्थर पर कई जिला पदाधिकारी का तबादला किया गया है। कटिहार जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग बिहार पटना के पद पर अगले आदेश तक उदयन मिश्रा को प्रतिनियुक्त किया गया है। वही कटिहार जिले के जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश को बनाया गया है। रवि प्रकाश पूर्व 2016 वर्ष के आईएएस अधिकारी हैं
जो कटिहार में वर्ष 2017 मनिहारी में ट्रेनी एसडीएम के पद पर भी रह चुके थे। इस कारण कटिहार की भौगोलिक स्थिति को पूर्व में ही जान चुके हैं। वही कोढा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह ने कहा कि नगर पंचायत में बंजारा जाति को जाति प्रमाण पत्र बनने की समस्या जो वह इन समस्याओं से कई वर्षों से जूझ रहे हैं उनके साथ ही कई अन्य मुख्य समस्या है जोकि नए डीएम से उम्मीद जता रहे हैं कि जल्द से जल्द कोढा नगर पंचायत कि इन सभी मुख्य समस्याओं का समाधान का उम्मीद करते हैं।