फलका/चाँद बहार
कटिहार: बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के आगमन पर जहां पेट्रोल पंप फुलवरिया में बुके देकर व फूल माला पहनाकर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। स्वागत उपरांत फलका प्रखंड अंतर्गत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भवन निर्माण की मांग को लेकर जिला परिषद सदस्य गायत्री कुमारी के लेटर पैड के द्वारा भवन निर्माण मंत्री को सौंपा गया।
दिए गए मांग पत्र में लिखा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलका अंतर्गत लगभग 15 वर्षों से स्वास्थ्य केंद्र रहटा को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए चिन्हित किया गया है। जहां स्वास्थ्य केंद्र के नाम से 50 डिसमिल जमीन उपलब्ध है। जो दो पंचायत रहटा एवं पीरमोकान के बीच अवस्थित है। भवन निर्माण एवं स्वास्थ्य सेवा बहाल होने से लगभग 20 हजार लोग लाभान्वित हो सकेंगे। अंत में लिखा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलका से 10 किलोमीटर से दूरी पर है।