ईद की खरीदारी के मौके पर जरूरतमंदों का भी रखें ख्याल:आरफीन बहार



फलका/चाँद बहार


कटिहार:रविवार को मुकद्दस और पाक महीना रमजान के 17 रोजे पुरे हो गए।ईद को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी है।ऐसे में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्यूलर) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव आरफीन बहार ने हैसियतमंद लोगों से ईद की खरीदारी के मौके पर आसपास के जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की है।आरफीन बहार ने कहा कि गरीबों की मदद करने का बहुत बड़ा सवाब है। कुरान व हदीस में भी है कि रमजान में लाचारों,


मुफ्लिसों,असहायों,बेकसों आदि को मदद करने का सत्तर गुना सवाब मिलता है।अगर आपके आसपास या रिश्तेदारों में कोई गरीब है तो उसकी मदद जरूर करें। उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें मदद की दरकार होती है मगर शर्म की वजह से वे मदद नहीं मांगते हैं, ऐसे लोगों की मदद जरूर करें। अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहू अलैही वसल्लम ऐसे लोगों को खोज खोज कर मदद किया करते थे।

उन्होंने कहा कि हम सब जरूरतमंदों की मदद करेंगे तो अल्लाह हम सबको और नवाजेगा। किसी गरीब बच्चे की मुस्कुराहट आपको भी खुशी देगी। इसलिए अपने आसपास के मजबूर लोगों की दिल खोलकर मदद करें और उनकी ईद को खुशियों से भर दें।आरफीन बहार ने कहा की हैसियतमंद लोगों को चाहिए कि जकात और फितरा का रकम उन गरीब और बेसहारा लोगों तक पहुंचाएं जो उनका असल हकदार है।

1 Comments

Previous Post Next Post