अमौर/सनोज
पूर्णियाँ: (सिटी हलचल न्यूज़) अमौर प्रखंड क्षेत्र के बकानिया बरेली पंचायत अंतर्गत ऐतिहासिक रोती बसा शिव मंदिर प्रांगण तालाबों को छठ घाटो के निर्माण लिए ग्रामीणों के मांग के आधार पर छठ घाटों का पक्की करण एवं सौंदर्यीकरण मुखिया प्रतिनिधि मो. मुख्तार आलम के अथक प्रयास से किए जाने से ग्रामीणों ने मुखिया प्रतिनिधि के प्रति अभार व्यक्त किया है
वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि मुख्तार आलम ने बताया कि पूर्व मुखिया शत्रुघ्न विश्वास द्वारा इस ऐतिहासिक शिव मंदिर तालाब को पूरी क्षेत्र के छठ भर्तियों के लिए आधा पक्की करण किया गया था। पूर्व मुखिया द्वारा एवं ग्रामीणों के मांग के आधार पर डेढ़ सौ फीट सौंदर्यीकरण करा कर छठ घाटों को पक्की तालाब में निर्माण किया जा रहा है
जिससे आने वाले सालों में क्षेत्र के छठ व्रतियों के लिए काफी सुविधा होगी एवं शिवरात्रि में के समय भक्तों द्वारा तालाब में स्नान कर पूजा अरार्धना करते हैं इसके लिए भी बहुत आसान हो जाएगा। साथ मुखिया प्रतिनिधि मुख्तार आलम ने बताया कि तलाब में मिट्टी बथ जाने के कारण पानी सूख जाता है इसकेलिए भी मनरेगा योजना मे लेकर तालाब को खुदवा कर सालों भर पानी रहने का काम कराया जाएगा।यह मेरा पहला कर्तव्य होगा।