डगरुआ में 10 साल के बच्ची के साथ बलात्कार

डगरूआ/वाजिद आलम

पूर्णिया के डगरूआ थाना के चांदी पंचायत के पतरिंगा गांव के वार्ड 3 में एक 10 साल की बच्ची के साथ दरिन्दगी का मामला सामने आया है


घटना 7 अप्रैल की है. जब मासूम अपने सहेलियों संग खेत के पास खेल रही थी। वही डगरूआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने बताया कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था एवं खून को रोकने के लिए बालू मिट्टी का प्रयोग किया गया था। बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया रेफर कर दिया गया है


पीड़ित परिजन की मां ने डगरूआ थाना मैं आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं डगरूआ पुलिस ने आरोपी दिलखुश जर्रा को गिरफ्तार करके  न्यायालय हिरासत में भेज दिया  है। वही इस मामले में आरोपी ने अपने आप को बेगुनाह बताया है और पूरा मामला जमीनी विवाद का बताया।

Post a Comment

Previous Post Next Post