कोढा /शंभु कुमार
कोढ़ा नगर पंचायत के गोरगामा महादलित टोला वार्ड नंबर 7 के निवासी राम रूप ऋषि के बेटे की लंबी बीमारी की वजह से 40 वर्षीय पुत्र की मृत्यु हो गई । इनके निधन का सूचना मिलते ही आसपास के गांव में मातम सा छा गया। उनकी पत्नी ने बताई की मेरे पति ही घर के कमाऊ सदस्य थे जिसके गुजर जाने से हमारे परिवार में दुखों का पहाड़ सा टूट पड़ा है।
छोटे-छोटे बच्चों को पिता का साया सर से उठने की चित्कार उनकी पत्नी के द्वारा आसपास के उनके घर पर आए ग्रामीणों को विचलित कर दिया। वही निधन की सूचना मिलते ही मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह ने मृतक के आवास पर पहुंचकर गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त कर आर्थिक मदद कर परिवार जनों को ढाढस बढाया। साथ में कहा कि पीड़ित परिवार को हमारे तरफ से हर संभव सहायता एवं श्राद्ध कर्म में सहयोग किया जाएगा।